बरेली, सितम्बर 25 -- मिशन शक्ति के अन्तर्गत कस्तूरबा स्कूल की छात्रा अंशिका वर्मा को तहसीलदार आंवला और देवकी को खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर बनाया गया। नगर में मनौना रोड पर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन रेखारानी व मधूलिका पटेल के साथ कक्षा आठ की छात्रा अंशिका वर्मा तहसील कार्यालय पहुंची। वहां छात्रा को एक दिन तहसीलदार बनाया गया, छात्रा ने सीट पर बैठने के साथ कानूनगो तथा लेखपालों से बात की। तहसीलदार बृजेश कुमार ने उन्हे सरकारी व्यवस्थाओं के बारे में बताया। कस्तूरबा स्कूल रामनगर की आठवीं की छात्रा देवकी को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...