पिथौरागढ़, अक्टूबर 3 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने क्षेत्र में अंशाति फैलाने पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बीते रोज थानाध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को मूनाकोट निवासी मनमोहन चंद, विजय चंद, राहुल चंद व क्वीतड़ निवासी अजय सिंह, महाराज सिंह क्षेत्र में गाली गलौज व लड़ाई-झगड़ा कर अंशाति फैलाते हुए मिले। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 172 के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...