पिथौरागढ़, सितम्बर 26 -- बेरीनाग। बनकोट गांव में गुरुवार रात के समय अराजकता कर अंशाति फैलाने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। सूचना पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि प्रकाश राम अपने पुत्र अंकित टम्टा व नीरज टम्टा के साथ आपस में लड़ाई-झगड़ा कर क्षेत्र में अंशाति फैला रहे है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवार्इ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...