चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- आनंदपुर, संवाददाता आनंदपुर प्रखंड में अवस्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को अंशकालीन शिक्षिका चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस दौरान विज्ञान रसायन और हिंदी विषयों के लिए कुल चार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें हिंदी विषय के लिए तीन और रसायन विज्ञान विषय के लिए एक अभ्यर्थी ने इंटरव्यू दिया। शिक्षिका चयन प्रक्रिया में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारी, अनुभवी शिक्षकों ने अभ्यर्थियों से प्रश्न पूछने पश्चात कमिटी के निर्णय अनुसार बेहत्तर प्रदर्शन व स्थानीय को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया जाएगा। मौके पर बीपीओ अनिल उरांव, वार्डन मीनाक्षी कुमारी, गलेडशन लुगुन, तकबर सिंह, मंगल बरजो, समुयिल भुईया, कवित्रा भुईया, बांगल सोय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...