टिहरी, जून 16 -- नई टिहरी, संवाददाता। सोमवार को जनपद टिहरी की डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुभाष कुमार ने बताया कि आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने के लिए प्रताप इंटर कालेज में सभी तैयारियों के लिए डा. सत्यवीर सिंह रावत व डा. सिद्धी मिश्रा को जिम्मेदारी दी गयी है। जिस पर डीएम नितिका ने सभी संबंधित विभागों को योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग स्थल के लिए योगा मैट, टी शर्ट, बैनर-पोस्टर व साफ सफाई आदि की उपलब्धता को लेकर कड़े निर्देश दिये। डीएम ने जिले में कार्यरत सभी कर्मचारी-अधिकारियों को इस दिवस पर पूर्ण रूप से उपस्थित रहने को कहा। पालिका को आदेश दिए गए कि अप...