सहारनपुर, जून 26 -- अंबेहटा मंगलवार देर रात बारिश के चलते कस्बे व देहात के करीब 30 गांव की बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। किसान मवेशियों को पानी पिलाने के लिए परेशान हो गए। कस्बेवासी अर्शी, कपिल, इमरान, रशीद, सुधीर, जयपाल आदि का कहना है कि 12 घंटे से बिजली गुल होने के चलते जहां बैटरी इंवर्टर पूरी तरह से डाउन हो गए हैं। वहीं पीने के पानी से भी परेशान होना पड़ रहा है। जेई अश्वनी चौबे का कहना है कि बड़ी लाइन में फाल्ट आने के कारण सप्लाई बंद है। जिसे ठीक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...