बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अंबेर दरगाह में 21 व 22 अगस्त को दो दिवसीय उर्स लगेगा। सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली मोख्तारूल हक ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हजरत सय्यद शाह मखदूम सुल्तान अहमद चरमपोश तेग बरहना रहमतुल्लाह अलैह का 671वां सलाना उर्स मुबाकर अंबेर दरगाह में लगेगा। उन्होंने अकीदतमंदों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर फैज रूहानी हासिल करने की गुजारिश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...