रामपुर, दिसम्बर 28 -- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमनगर द्वारा गूलर पीपलसाना स्थित चामुंडा मंदिर परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सरस्वती संस्कार केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। विशाल पीपल वृक्ष की छांव में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता एवं विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के शिक्षा संयोजक व प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने संस्कार केंद्र के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख गोपीचंद, खंड कार्यवाह सुधीर कुमार, खंड सेवा प्रमुख दर्शन लाल सैनी, विद्यार्थी प्रमुख भारत गुप्ता और नरेश ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता...