समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- कल्याणपुर। प्रखंड अंबेडकर विचार मंच की बैठक शनिवार को जितवारिया पंचायत के लक्ष्य रामपुर गांव में प्रखंड संयोजक शमशेर अहमद की अध्यक्षता में हुई। जिसका पर्यवेक्षक रामकुमार ने किया। इसमें राजस्व महा अभियान के तहत हर घर जमाबंदी पर्ची वितरण की गारंटी देने, मतदाता सूची में वंचित मतदाता का नाम जोड़ने सहित अन्य समस्याओं को लेकर 10 सितंबर को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला संयोजक रामकुमार, महबूब आलम, राजीव कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...