देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के अंबेडकर पुस्तकालय के सामने खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। मामले में बिहार के बांका जिलांतर्गत चांदन थाना के भनरा गांव निवासी पीड़ित राहुल यादव, पिता- कामदेव राउत ने नगर थाना में अज्ञात के खलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि 9 सितंबर सुबह करीब 9:30 बजे अपनी बाइक जेएच-15-एल- 7962 से अंबेडकर पुस्तकालय पढ़ाई करने पहुंचा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब बाहर निकले, तो देखा कि पार्किंग से उसकी बाइक गायब थी। बाइक की खोजबीन शुरू करने के बाद पुस्तकालय प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि दोपहर करीब 12:55 बजे अज्ञात व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर वहां से ले जा रहा है। चोरी की पूरी घटना पुस्तकालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्...