गौरीगंज, नवम्बर 29 -- अमेठी पठखौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव में अंबेडकर पार्क के लिए सुरक्षित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। शनिवार को ग्राम वासी मुन्नालाल सहित दर्जनों लोग तहसील परिसर पहुंचे। जहां उप जिलाधिकारी आशीष सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए अंबेडकर पार्क पर हो रहे अवैध निर्माण को हटवाने की मांग किया। एसडीएम ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...