लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दलित समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां पोस्ट की गई। इस मामले में भीम आर्मी के वीरेंद्र कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ महिंगवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वीरेंद्र कुमार ने तहरीर में लिखा कि इंदारा गांव के रहने वाले अभिनंदन सिंह चौहान, अभिषेक चौहान और रघुनाथपुर के रहने वाले रोहित सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं। इसके साथ दलित समाज के लिए गालियां पोस्ट करते हैं। इससे पूरा समाज आहत है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...