चम्पावत, जुलाई 22 -- टनकपुर। पेयजल किल्लत से जूझ रहे अंबेडकर नगर के वाशिंदों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। नगर के वार्ड नंबर तीन अंबेडकर नगर की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि पिछले दो माह से बस्ती के दो दर्जन परिवार पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रीना कनौजिया, प्रेमा शर्मा, गीता सागर, पूनम शर्मा, हेमा शर्मा, सोनम देवी, सिमरन, अंकिता देवी, उमा देवी, राजकुमारी आदि शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...