मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन, सरकारी विभागों के अलावा निजी संस्थाओं ने भी किया नमन राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब की जयंती पर दिखाई सबसे ज्यादा सक्रियता, सभी ने जयंती को भव्य रूप से मनाया भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जिले भर में विभिन्न आयोजन हुए। सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी कार्यालयों में उन्हें फूल चढ़ाकर नमन किया। उनके विचारों से लोगों को अवगत करवाया गया। राजनीतिक दलों में बसपा के अलावा भाजपा, सपा, कांग्रेस समेत तमाम अन्य दल पीछे नहीं रहे। सिविल लाइन्स स्थित आंबेडकर पार्क में सभी दलों के लोग बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इसके साथ ही पार्टी दफ्तरों में भी कार्यक्रम हुए। डीएम ने कलक्ट्रेट में गोष्ठी में उनके विचारों से अवगत कराया। जिले में 44 आंबेडकर पार्कों में कार्य...