जहानाबाद, अप्रैल 13 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। समाजसेवी बजरंगी दास द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ऊंटा मोड़ से काको मोड़ होते हुए अंबेडकर चौक तक यात्रा निकाली गई। बजरंगी दास ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान विचारक, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने सामाजिक समानता, शिक्षा और मानव अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। इस यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता मर्छु दास, संतोष केसरी, बृजनंदन मांझी, बीरबल दास, सुशील पासवान, कुणाल दास, प्रमोद मांझी, शत्रुघ्न दास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...