हापुड़, अप्रैल 14 -- नगर में सोमवार को आम्बेडकर जयंती के चलते स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया। इसके बाद भी स्कूल संचालकों ने धड़ल्ले से स्कूलों का संचालन किया। चिलचिलाती धूप में दोपहर को स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर पहुंचे। वहीं कुछ स्थानों पर बच्चे वाहनों का इंतजार करते रहे। अंबेडकर जयंती को लेकर सूबे के मुखिया ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। उन्होंने आज का दिन पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनाने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी नगर के आधा दर्जन स्कूल संचालक आदेश को ठेंगा दिखा कर स्कूलों का संचालन किया। जिसके चलते बच्चे सुबह स्कूल की ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंचे। दोपहर को छुट्टी होने के बाद बच्चे वापस अपने घरों को गए। जिसके चलते चिलचिलाती धूप में उनको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि स्कूल संचालक अपनी मनमर्जी कर...