देहरादून, जून 1 -- देहरादून। आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी महेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओ ने पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा आम आदमी पार्टी देवभूमि उत्तराखंड को राज्य आंदोलनकारियों की संकल्पना के उत्तराखंड निर्माण के लिऐ प्रतिबद्ध है। हर कार्यकर्ता उत्तराखंड के नागरिकों के मूलभूत अधिकारों के लिए समर्पित होकर संघर्ष करने को तैयार है। इस दौरान उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, हिमांशु पुंडीर, रविन्द्र सिंह आनन्द, सचिन थपलियाल, मुकुल बिडला, तारादत्त डंगवाल, राजीव तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...