अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर। टांडा विकास खंड के आलमपुर धनौरा के पूरा खरगदास मजरे में नाली का निर्माण न होने से गंदा पानी खड़ंजा मार्ग पर बह रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई भी विकास कार्य गत दस वर्ष से नहीं हो सका। जल निकासी नाली का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। खड़ंजा मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार डीएम व सीडीओ को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...