बदायूं, दिसम्बर 15 -- बिल्सी। अंबियापुर ब्लॉक क्षेत्र में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र के कुल 128 बूथों पर जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को पोलियो से सुरक्षित करना है। बताया कि जिन बच्चों के अभिभावक रविवार को बूथ तक नहीं पहुंच पाए हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...