बदायूं, अगस्त 9 -- गांव में लंबे समय चली आ रही जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए अंबियापुर ग्राम पंचायत ने शुक्रवार को बीडीओ शैली गोविल के निर्देश पर एक अभियान चलाकर जेसीबी से नाला व नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाया है। दोबारा कब्जा करने पर जुर्माना लगाने की हिदायत दी गई। इसके चलते दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने खुद ही कब्जा हटा लिया। टीम ने सबसे पहले नाली पर किए अतिक्रमण हटवाया। कई दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाते हुए देखे गए। बीडीओ ने बताया कि जो व्यक्ति फिर से अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...