उन्नाव, दिसम्बर 15 -- शुक्लागंज। सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में उत्तर प्रदेश स्कूल गेम्स कमेटी द्वारा आयोजित प्रथम अंतर-विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 खिलाड़ियों की सहभागिता वाली इस प्रतियोगिता में अंबिका प्रसाद मेमोरियल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 144 अंक अर्जित किए। विद्यालय के एथलीटों ने 50 मीटर, 80 मीटर, 200 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न स्पर्धाओं में कुल 23 स्वर्ण, 22 रजत और 31 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक अजय त्रिवेदी ने इस सफलता को छात्रों के अभ्यास और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। प्रधानाचार्या मोनिका तिवारी ने कहा कि शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ ...