फरीदाबाद, जनवरी 12 -- पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में संपन्न हुई 13वीं नेशनल कुराश चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी की बेटी अंबिका कपूर ने कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में जूनियर श्रेणी के 70 किलो से अधिक भार वर्ग में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता आठ से 10 जनवरी तक आयोजित की गई थी। सोमवार को उनका स्वागत किया गया। अंबिका होली चाइल्ड स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है।स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना भाटिया ने बधाई देते हुए कहा कि ऐसे छात्रों से ही फरीदाबाद और स्कूल का गौरव बढ़ता है। अंबिका शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी काफी होनहार है। प्रत्येक छात्र को अंबिका जैसा बनने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में अपने अभिभावकों व गुरुजनों का गौरव बढ़ाए। अंबिका तीन वर्ष सेक्टर-88 स्थित सिटी जूडो एंड फिजिकल अकादमी में ...