औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना क्षेत्र के देव रोड चार नंबर नहर फॉल के समीप पुलिस ने 20.25 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रबदी निवासी प्रत्युष राज, पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के तरवन कला निवासी संस्कार कुमार और औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी रितिक रोशन कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपित बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।...