औरंगाबाद, मई 22 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना पुलिस ने मंगल बिगहा गांव में छापेमारी कर कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक बरामद की है। इस कार्रवाई में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगल बिगहा गांव में चोरी की बाइक मौजूद है। सूचना के सत्यापन के लिए गुरुवार को छापेमारी की गई जिसमें बाइक बरामद हुई। मोहनिया थाने में बाइक मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कराई थी। नाबालिग ने बाइक चोरी में अपनी भूमिका स्वीकार की है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...