औरंगाबाद, जुलाई 13 -- अंबा बाजार के नवीनगर रोड में रोजाना लगने वाला जाम स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गया है। संकरी सड़क, बाइक चालकों की लापरवाही, ऑटो चालकों की मनमानी और सड़क किनारे अतिक्रमण ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। बाइक चालक जल्दबाजी में अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में घुस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। अवैध पार्किंग और बढ़ते वाहनों का दबाव भी हालात को बिगाड़ रहा है। इससे न केवल वाहन चालकों, बल्कि पैदल चलने वालों को भी मुश्किल होती है। दुकानदारों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहकों को पार्किंग की जगह नहीं मिलती, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कई ग्राहक खरीदारी के लिए ऐसे दुकान की ओर रुख कर रहे हैं, जहां वाहन पार्किंग की सुविधा हो। सड़क पर अतिक्रमण ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है। स्थानीय लोग प्रश...