औरंगाबाद, जुलाई 11 -- अंबा बाजार की सड़कों पर ऑटो चालकों की मनमानी से स्थानीय लोग परेशान हैं। ऑटो चालक जहां चाहें, वहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। खासकर नवीनगर रोड पर स्थिति बदतर हो गई है, जहां सड़कें संकरी होने से जाम की समस्या रोजमर्रा की बात हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऑटो चालक न तो हॉर्न की परवाह करते हैं और न ही जाम की समस्या से उन्हें कोई फर्क पड़ता है। पुलिस के आने पर वे गाड़ियां हटा लेते हैं, लेकिन पुलिस के जाते ही दोबारा सड़कों पर कब्जा जमा लेते हैं। बाजार में ऑटो की बढ़ती संख्या और अतिक्रमण ने पैदल चलना और वाहन चलाना दोनों मुश्किल कर दिया है। ऑटो चालकों के लिए कोई निश्चित स्टैंड नहीं होने से बस स्टॉप के आसपास भी अव्यवस्था रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या ...