बिहारशरीफ, मार्च 19 -- अंबा गांव में करंट से किशोरी घायल रहुई। भागन बीघा थाना क्षेत्र के अंबा गांव में करंट लगने से एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की पहचान 16 वर्षीय सोनाली कुमारी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पटना जिले के बाढ़ की रहने वाली है। वह अपने नाना रोहन रजक के घर रहकर पढ़ाई करती थी। परिजनों के अनुसार, कमरे में पंखा चलाने के दौरान वह कटे तार की चपेट में आ गयी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...