औरंगाबाद, अगस्त 21 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अंबा और इसके आस-पास के क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए नगर पंचायत बनाना समय की मांग है। पूर्व में अंबा को नगर पंचायत बनाने के लिए सरकार से रिपोर्ट मांगी गई थी। 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें स्पष्ट किया गया कि अंबा नगर पंचायत की सभी शर्तों को पूरा करता है। इसके लिए आवश्यक नक्शा तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है जिससे इस प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है। प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...