औरंगाबाद, अगस्त 21 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने बुधवार को नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अंबा क्षेत्र नगर पंचायत की सभी आवश्यक अहर्ताओं को पूरा करता है और इसे नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। बताया कि अंबा प्रखंड मुख्यालय के रूप में एक बड़े आबादी वाले क्षेत्र के तौर पर लगातार विकसित हो रहा है। यहां शहरी सुविधाओं की मांग और दबाव बढ़ता जा रहा है। बाजार, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र और व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार के कारण अंबा नगर पंचायत की पात्रता पूरी करता है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर से अंबा नगर पंचायत का प्रस्तावित नक्शा तैयार कर जिला पदाधिकारी को भेजा जा चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय लेकर अंबा को नगर...