औरंगाबाद, जून 3 -- अंबा के सतबहिनी मंदिर के सौंदर्यीकरण और आगामी आर्द्रा नक्षत्र मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। न्यास समिति के सदस्यों और स्थानीय बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में समिति सदस्य शिवशंकर पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने सभा का संचालन किया। बैठक में मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई और बेहतर लाइटिंग व्यवस्था के जरिए इसे और आकर्षक बनाने का फैसला लिया गया। रात में मंदिर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्य का खर्च न्यास समिति वहन करेगी, और इसके लिए समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सचिव ने बताया कि आर्द्रा नक्षत्र मेले में लाखों श्रद्धालु सतबहिनी मंदिर पहुंचते हैं। मेले में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए ...