हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार। हरिद्वार के जमालपुर निवासी राशिद का बेटा फरहान (14) और उसके दोस्त आरिस (13) व उजैफ (15) सोमवार को अचानक लापता हो गए थे। कनखल थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाल कर बच्चों की लोकेशन अमृतसर और फिर अंबाला में ट्रेस की। टीम ने अंबाला रेलवे स्टेशन से तीनों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। ऑपरेशन को एसआई सुधांशु कौशिक, ललित अधिकारी, कांस्टेबल परलव और कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...