मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- सकरा। अंबाला कैंट में शनिवार की रात ट्रेन से गिरकर सकरा वाजिद पंचायत के वार्ड 13 निवासी शिवचंद्र सहनी के पुत्र मुकेश कुमार की मौत हो गई। वह मजदूरी करता था। चाचा शत्रुघ्न सहनी ने बताया कि मुकेश की मौत की सूचना मिली है। जीआरपी से संपर्क किया गया है। मुकेश के पिता भी वहीं पर मजदूरी करते हैं। परिजन अंबाला कैंट के लिए रवाना हो गये हैं। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि अंबाला कैंट में युवक के ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...