लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह अंबारा पुल के निकट 32 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। रविवार को अम्बारा इलाके के पुल के पास एक महिला का शव पड़ा देखा गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव की पहचान करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...