अंबेडकर नगर, मार्च 20 -- दुलहूपुर। अंबरपुर बाजार में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। संकल्प मानव सेवा संस्थान के सचिव विपिन दुबे ने बताया कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर पूरे देश में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा कुल 2400 कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट खून इकट्ठा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा। उत्तम सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह, कृष्ण कुमार मोदनवाल तथा घनश्याम सिंह समेत संस्थान के अन्य सदस्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...