नई दिल्ली, जुलाई 2 -- वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के कोच डैरन सैमी ने बारबाडोस टेस्ट के बाद टीवी अंपायर की आलोचना की थी, जिसके कुछ फैसले विवादास्पद लगे थे। डैरन सैमी को इस आलोचना के लिए आईसीसी से सजा भी मिली। इस पर अब उन्होंने कहा कि मैच अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कुछ गलतियां हुई थीं। हालांकि, डैरन सैमी को एड्रियन होल्डस्टॉक के प्रति कोई शिकायत नहीं है, जो अब टीवी अंपायर की जगह ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। सैमी पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया और उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया, क्योंकि उन्होंने होल्डस्टॉक के काम पर सवाल उठाए थे, खास तौर पर रोस्टन चेज और शाई होप के खिलाफ फैसलों पर। उन्होंने कहा कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे से उन्हें चिंताएं थीं। म...