हाजीपुर, दिसम्बर 21 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय जफराबाद एवं मध्य विद्यालय खोकसा भारतेंदु हरिश्चंद्र लिखित एवं डा. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती निर्देशित अंधेर नगरी का सफल मंचन किया गया। बाल कलाकारों द्वारा मंचित इस नाटक में अमन कुमार, कृतिमान कुमार,रूही कुमारी, माधव सिंह, रितिका कुमारी का अभिनय उत्कृष्ट रहा। जबकि दर्शकों के बीच राधा कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी, आईशा पटेल, विशाल कुमार, सोहानी, अंशिका, आर्यन,काजल, राधा,सुजीत आदि का अभिनय सराहनीय रहा। संगीत संयोजन अतुल कुमार मिश्रा एवं रूप सज्जा संजू शर्मा एवं वस्त्र विन्यास सुधा कुमारी ने तैयार की थी। नाट्य मंचन के बाद डॉली रानी, मो.एकलाख, सुलेखा, शंभू सिंह, मेघनाथ प्रसाद, रोशन कुमार, अजीत कुमार ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की जीवनी पर प्रकाश डाला कार्य...