प्रयागराज, मई 28 -- झूंसी। सरोज विद्याशंकर इंटर कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन समारोह हुआ। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. दुर्गा प्रसाद मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य रामसिंह यादव, वरिष्ठ रंगकर्मी अजय केसरी तथा लोकगायक अमित यादव ने किया। संचालन दिव्यदर्शिनी गिरि ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध नाटक 'अंधेर नगरी चौपट राजा का प्रभावशाली मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यशाला प्रभारी जयद्रथ श्रीमुख ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...