हाथरस, मई 8 -- शहर से देहात तक पसरा अंधेरा, रात आठ बजते हुआ पावर कट लोगों ने अपने घरों की इन्वैटर की लाइटें भी की बंद, वाहनों का आवागमन थमा हाथरस। पाक में एयर स्ट्राइक के बाद जिले में ब्लैक आउट का रिहर्सल किया गया। इस दौरान जिले के लोगों ने ब्लैक आउट को समर्थन दिया। शहर से देहात तक अंधेरा छाया। रात आठ बजते ही पावर कट हुआ। वहीं लोगों ने अपनो घरों में इन्वैटर्र की लाइटें भी बंद की। इस दौरान करीब दस मिनट तक वाहनों आवागमन भी बंद रहा। आपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार की सुबह जिले की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया। वहीं रात को आठ बजे जिलेभर में ब्लैक आउट का रिहर्सल किया गया। इस दौरान जिले के 65 बिजलीघरों से जिलेभर में दी जाने वाली बिजली का पावर कट किया गया। इसके अलावा मीतई सबस्टेशन से हाथरस गोकुल, इगलास आदि क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बंद की ग...