मैनपुरी, नवम्बर 9 -- नगर के कबीर आश्रम पर रविवार को सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें महंत अमर साहेब ने प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग सत्य को न समझना चाहते हैं और न सत्य को धारण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग जीवन में सुख चाहते हैं लेकिन दुख को भी नहीं छोड़ना चाहते हैं। कहा कि पानी का नाम लेने से प्यास नहीं बुझती। पानी को पीना पड़ेगा। वहीं भोजन का नाम लेने से भूख नहीं मिटती। वहीं अंधेरा को दूर करने को प्रकाश की जरूरत पड़ती है। सूर्य का उदय होने से अंधेरा स्वत: ही खत्म हो जाता है। स्वार्थी इंसान जीवन में कभी भी संतजनों व माता पिता को सम्मान नहीं दे पाता है। महंत ने कहा कि प्रेम किसी खेत में नहीं उगता है, प्रेम किसी बाजार में नहीं बिकता है। प्रेम एक ऐसी कला है जिसे अपनाने से दूसरों को सुखी रखा जा सकता है। सत्संग में आए संतजनों ...