पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष बिजय उरांव ने टेटगामा नरसंहार कांड को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी हमारे गांव समाज में अंधविश्वास के प्रति लोगों में आस्था बना हुआ है जो बिल्कुल गलत है। हमारा देश व समाज लगातार आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ लोग अब भी अंधविश्वास यानी झांड़ फूंक, जादू टोना, डायन पर भरोसा करता है। इस कुरीति को मिटाने के हम सबों को आगे आकर सभी समाज में जन जागरूकता फैलाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस घटना में जो भी लोग दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अंधविश्वास पर भरोसा करने वाले लोग आगे ऐसा कदम नहीं उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...