वाराणसी, जून 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग ने रविवार को अंधरापुल से पक्षियों का अवैध व्यापार करने के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें पलामू निवासी धनंजय सिंह और चंदौली निवासी अभय सिंह उर्फ कन्हैया तथा विश्वेश्वरगंज का मोहम्मद आरिफ है। इनके पास से 28 तोते बरामद हुए। जिन्हें एक कार्टन में छिपाकर बस से वाराणसी लाया जा रहा था। आरोपियों में बस चालक और खलासी भी हैं। वन संरक्षक और डीएफओ स्वाति ने बताया कि सूचना मिली कि एक बस से तस्कर तोतों को लेकर बेचने के लिए आ रहे हैं। इस पर क्षेत्रीय वनाधिकारी रवींद्र यादव और उपक्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार, वन रक्षक राहुल को तत्काल अंधरापुल भेजा गया। टीम ने घेराबंदी कर एक बस को रोक छापेमारी की। इसमें एक कार्टन से 28 तोते बरामद हुए। बस चालक धनंजय सिंह, खलासी अभय सिंह समेत तीन तस्करों...