मधुबनी, मई 16 -- अंधराठाढ़ी। प्रखण्ड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखबारी तटबंध के समीप गुरुवार की देर शाम बम फटने से एक भैंस के जख्मी होने की बात प्रकाश में आयी है। भैंस रखबारी गोठ के भरत पासवान का बतायी जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। पशुपालक भरत पासवान ने कहा कि शाम में भैंस तटबंध से नीचे पानी पीने के लिए उतरी थी । पानी पीने के दौरान अचानक बम ब्लास्ट हो गया, जिसमें भैंस जख्मी होकर पानी में ही गिर गयी । रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि सुनी सुनाई बात सामने आ रही है। शुक्रवार को बम निरोधक दस्ता टीम पहुंचेगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...