पीलीभीत, मार्च 23 -- लगातार बढ़ रहा तापमान शनिवार की शाम को आई तेज आंधी के बाद गिरा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी के कारण रविवार को कुछ राहत रही। तो वहीं भोर के वक्त मौसम में नमी महसूस की गई। किसान अब गेहूं की फसल की कटाई को लेकर सक्रिय हो गए हैं। मार्च माह में होली से पहले लगातार तापमान अब बढ़ता जा रहा है। इसमें इजाफा होने से एक तरफ जहां गेहूं की फसल को फायदा है तो वहीं आम जनमानस को परेशानी हो रही है। कहा जा रहा है कि अप्रैल मई जून से पहले ही मार्च माह गर्मी के कारण लोगों को परेशान करेगा। इस वजह से लोगों में मौसम को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। इधर मार्च माह में गरमी बढ़ने से यह बात पुष्ट होती भी नजर आ रही है। इधर, शनिवार की शाम को तेज 25 से तीस किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से बही हवाओं के अंधड़ के बाद मौसम में नमी महसूस की गई है। रविवा...