गंगापार, जनवरी 25 -- जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस चैंपियनशिप में क्षेत्र के किशोर ने स्वर्ण पदक जीतकर उपलब्धि हासिल की हैं। किशोर को बधाई देने को तांता लगा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सोईराई गांव के किशोर रजत द्विवेदी ने बरेली जनपद में जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस चैंपियनशिप (इक्यूपड एवं अनइक्यूपड) में 24 व 25 जनवरी को शामिल हुआ था। उसने 95 किलो बेंच प्रेस के 83 बाडीवेट श्रेणी में प्रतिभाग किया था। जिसमें उसने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश कोच शुभम चौधरी के हाथों उसे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। तीन माह पूर्व पिता का हुआ था निधन वरूणा बाजार। स्वर्ण पदक विजेता रजत द्विवेदी के पिता प्रभात द्वि...