अयोध्या, नवम्बर 10 -- बीकापुर,संवाददाता। सबका साथ सबका विकास संकल्पना के साथ केंद्र तथा राज्य सरकार कर गांव का सर्वांगीण विकास कर रही है। सभी गांव को हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास,पेंशन,किसान सम्मान निधि,शौचालय,परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास से आच्छादित किया जा चुका है। सभी गांव में बिजली,पानी,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास किया जा रहा है। उक्त बातें विकासखंड बीकापुर की ग्राम पंचायत सोनबरसा माफी में अंत्येष्टि स्थल के लोकार्पण करने आए बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने कही। लोकार्पण के दौरान विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान संध्या सिंह,सोनू सिंह,अनिल तिवारी,अजय तिवारी,अखिलेश सिंह के अलावा अवर अभियंता अखिलेश वर्मा,सहायक पंचायत विकास अधिकारी धनजीत मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...