भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह की चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को खंजरपुर स्थित सीढ़ी घाट, बरारी स्थित पुल घाट सहित कई अन्य गंगा घाटों पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी। डाक कांवरियों ने पूरे श्रद्धा भाव से गंगा जल भरा और बाबा बासुकीनाथ धाम समेत बांका, दुमका, गोड्डा और अन्य शिवालयों के लिए रवाना हुए। वहीं घुंघरुओं की झंकार और बोल बम के जयघोष से गंगा घाट गूंज उठा। हजारों कांवरियों ने गंगाजल भरकर स्थानीय पंडितों से विधिवत संकल्प करवाया और यात्रा की शुरुआत की। सोमवार को सभी डाक कांवरिया अपने-अपने निर्धारित शिवालयों में जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। घाटों पर मजिस्ट्रेट, एसडीआरएफ, आपदा मित्र और एंबुलेंस की तैनाती की गई थी।...