नोएडा, दिसम्बर 31 -- ग्रेटर नोएडा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत निर्वाचक नामावलियों की तिथियों में संशोधन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि घोषित संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी से 06 फरवरी तक दावे व आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 27 फरवरी तक नोटिस चरण के अंतर्गत नोटिस निर्गमन, सुनवाई एवं सत्यापन की कार्रवाई के साथ-साथ गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। 3 मार्च तक स्वास्थ्य मानकों की जांच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त की जाएगी तथा 6 मार्च को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...