काशीपुर, जनवरी 19 -- बाजपुर। कोसी नदी तट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक युवक की बाइक रविवार को चोरी हो गई। सोमवार को ग्राम बैंतखेड़ी निवासी सोनू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 जनवरी को गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। वह अपनी बाइक से दाह संस्कार में शामिल होने को कोसी कांटा मेला घाट गये थे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर वापस लौटा तक बाइक चोरी हो गई। एसआई प्रहलाद सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...