वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ से श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को हरिश्चंद्र घाट पर मुख्य मार्ग से कांची कामकोटिश्वर महादेव मंदिर के मोड़ तक पानी पहुंच गया। गली में शवदाह स्थल पर एकसाथ तीन चिंता ही जल पा रही है। जिससे अन्य को छह घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। रुक-रुककर हो रही बारिश से भी लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। मणिकर्णिका घाट पर ज्यादा परेशानी हो रही है। नावों से शवों, लकड़ियों को ले जाया जा रहा है। संकरी गली होने से आवागमन मुश्किल हो गया है। सतुआ बाबा आश्रम के पास तक पानी आने से तमाम परिवारों के लिए परंपराएं निभाना मुश्किल हो रह है। सतुआ बाबा आश्रम के प्रवेश द्वार पर शव रखकर पिंडदान की परंपरा कई परिवारों में होती है। पानी के कारण इसमें दिक्कतें...