सहरसा, फरवरी 1 -- महिषी। उग्रतारा महोत्सव के तीसरे अंतिम शाम भी स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ी, जिसका दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहना किया। तीसरी शाम स्थानीय कलाकार चन्दन मुखिया, सुप्रिया कुमारी सहित दृष्टि झा,वैष्णवी आनन्द, कुमारी शिल्पी, राजन कुमार, प्रेमचन्द्र झा, गणेश सुतिहार, अजय वाडेकर, संजीव कश्यप, मनोज कुमार, पल्लवी झा, सारिका राय, सूरज कुमार, शंकर पासवान, रणस्वी सिंह ने गायन, विकास ने विद्यापति लोकनृत्य, कुंदह वर्मा ने नाटक के माध्यम से अपनी छाप छोड़ी। नृत्य में सेंट जॉर्ज हाईस्कूल की मृणालिनी, आयुषि राजलक्ष्मी व सहेली, राधिका कुमारी, दीपिका कुमारी, रागिनी कुमारी ने तथा राजदेव नाथ ने गिटार वादन के द्वारा दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय बन गए माहौल में दर्शकों द्वारा त...